भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने ओलंपिक पदक अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए महिला एकल के ग्रुप चरण के अपने पहले मैच में लंदन में स्विट्जरलैंड की सबरीना जेक्वेट को सीधे गेमों में हरा दिया.
दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी साइना ने ग्रुप ई मैच में 65वें नंबर की सबरीना को वेम्बले एरिना में सिर्फ 22 मिनट में 21-9, 21-4 से हराया.
पूरे मैच के दौरान स्विट्जरलैंड की सबरीना अधिक कुछ नहीं कर सकी और उनकी भूमिका मूकदर्शक की तरह थी. साइना ने इस दौरान पहले गेम में एक समय 12 जबकि दूसरे गेम में 17 अंक की बढ़त बनाई.
स्वीडन के कार्ल्सक्रोना में 2012 यूरोपीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर लंदन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली स्विट्जरलैंड की सबरीना के पास साइना का कोई जवाब नहीं था जिसने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा.
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को ओलंपिक में अपने अभियान का शानदार आगाज करने के बाद कहा कि चार साल पहले 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों के अनुभव से उन्हें यहां काफी मदद मिलेगी.
बीजिंग में चार साल पहले ओलंपिक पदार्पण के दौरान क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली साइना ग्रुप ई के अपने अगले मैच में सोमवार को बेल्जियम की लियाने टेन से भिड़ेंगी.
पदक के दावेदारों में से एक भारत के शीर्ष मुक्केबाज विजेंदर सिंह (75 किग्रा) ने अपनी प्रतिभा अनुरूप शुरुआत करते हुए यहां कजाखस्तान के डानाबेक सुखानोवा पर आसान जीत दर्ज कर लंदन ओलंपिक की मिडिलवेट मुक्केबाजी स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले 26 वर्षीय विजेंदर ने पहले राउंड में सतर्क शुरूआत की. उन्होंने शुरू में आक्रामकता नहीं बरती और अपने प्रतिद्वंद्वी को रणनीति के मुताबिक पछाड़ा. इस भारतीय मुक्केबाज ने धीरे धीरे दबदबा बनाते हुए आसानी से 14-10 से जीत दर्ज की.
जीते के बाद विजेंदर ने कहा कि अगले राउंड में पहुंचकर मैं खुश हूं. वह कठिन प्रतिद्वंद्वी था. अब मेरा ध्यान अगली चुनौती पर है.
भारतीय मुक्केबाज जय भगवान अपनी जबर्दस्त मुक्केबाजी से ओलंपिक की लाइटवेट स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.
शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद विजेंदर की मुक्केबाजी ने भारतीयों के बुझे चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी.
भारत की महिला निशानेबाज हिना सिद्धू (फोटो में) और अन्नुराज सिंह को लंदन ओलम्पिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकी.
ज्वाला गुटा और वी दीजू को पदक के दावेदारों में माना जा रहा था लेकिन ये भारतीय जोड़ी अपने दूसरे लीग मैच में भी हार गयी.
भारत के मुक्केबाज जय भगवान रविवार को मिली जीत के साथ लंदन ओलम्पिक की मुक्के बाजी स्पर्धा के 60 किलोग्राम वर्ग के अगले दौर में पहुंच गए.
जय भगवान ने सेशल्स के एंड्रिक एलिशोप को 18-8 से हराया. इस जीत के साथ जय भगवान ने अपने साथी मुक्केबाज विजेंदर सिंह के साथ अंतिम-16 खिलाड़ियों में जगह बना ली है.
विजेंदर सिंह के बाद जय भगवान की दमदार मुक्केबाजी ने भारतीय खेलप्रेमियों के चेहरे पर फिर से उम्मीद की किरण जगा दी है.
जय भगवान ने सेशल्स के एंड्रिक एलिशोप को अपने दमदार मुक्कों के आगे टिकने ही नहीं दिया
ज्वाला और दीजू को डेनमार्क के थामस लेबोर्न और कामिला राइटर से 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा. ज्वाला और दीजू की जोड़ी अब पदक की दौड़ से लगभग बाहर हो गई हैं.
भारतीय मुक्केबाज जय भगवान अपने पहले ही मैच में पूरे जोश में दिखे. उनसे देश को मेडल जीतकर लाने की पूरी उम्मीदें हैं.
भारत की महिला निशानेबाज हिना सिद्धू और अन्नुराज सिंह (फोटो में) को लंदन ओलम्पिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकी.