scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

फ्रेंच ओपन में सानिया-भूपति की जोड़ी बनी चैंपियन

फ्रेंच ओपन में सानिया-भूपति की जोड़ी बनी चैंपियन
  • 1/6
भारत की सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है.
फ्रेंच ओपन में सानिया-भूपति की जोड़ी बनी चैंपियन
  • 2/6
फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने पोलैंड की क्लोडिया जांस इग्नालिक और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालिस की जोड़ी को पराजित कर यह खिताब जीता.
फ्रेंच ओपन में सानिया-भूपति की जोड़ी बनी चैंपियन
  • 3/6
सानिया और महेश की जोड़ी ने इग्नालिक और गोंजालिस की जोड़ी को 7-6, 6-1 से पराजित किया.
Advertisement
फ्रेंच ओपन में सानिया-भूपति की जोड़ी बनी चैंपियन
  • 4/6
भारतीय जोड़ीदारों ने पोलैंड और मैक्सिको की इस जोड़ी को एक घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में पराजित किया.
फ्रेंच ओपन में सानिया-भूपति की जोड़ी बनी चैंपियन
  • 5/6
इत्तेफाक से महेश ने अपनी जोड़ीदार के साथ यह मुकाबला अपने जन्मदिन के मौके पर जीता.
फ्रेंच ओपन में सानिया-भूपति की जोड़ी बनी चैंपियन
  • 6/6
सानिया और भूपति की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेमीफाइनल में गालिना वोस्कोबोएवा और डेनिएले ब्रासियाली की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया था.
Advertisement
Advertisement