कप्तान माहेला जयवर्धने (नाबाद 65) की प्रेरणादायी पारी की बदौलत श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शनिवार को पाल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप के ग्रुप-1 के सुपर-8 दौर के मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से रखे गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 15.2 ओवरों में महज एक विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. जयवर्धने ने अपनी नाबाद पारी में 49 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का लगाया.
सुपर-8 में श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था.
इस तरह मेजबान टीम एक लिहाज से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. दूसरी ओर, अपने पहले मैच में इंग्लैंड को पटखनी देने वाली कैरेबियाई टीम को अब अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए अपना तीसरा और अंतिम सुपर-8 मैच हर हाल में जीतना होगा.
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल एवं जॉनसन चार्ल्स सस्ते में निपट गए.
केरोन पोलार्ड भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर अंजता मेंडिस का शिकार बने.
आंद्रे रसेल 19 एवं डेरेन सामी एक रन पर नाबाद लौटे.
श्रीलंका की तरफ से अंजता मेंडिस ने दो विकेट झटके जबकि मैथ्यूज, कुलासेकरा एवं जीवन मेंडिस को एक-एक विकेट मिला.
ड्वेन ब्रावो जीवन मेंडिस की गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों कैच आउट हुए.
मार्लन सैमुएल्स ने 50 रन बनाए और वह एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर दिलशान को कैच थमा बैठे.