टी-20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में मेजबान श्रीलंका ने जिंबाब्वे की टीम को 82 रनों से करारी शिकस्त दी. रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया तो जीवन मेंडिस ने आलराउंड खेल दिखाया जिससे श्रीलंका ने आसानी से जीत दर्ज की.
श्रीलंका पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तिलकरत्ने दिलशान (28 गेंद पर 39 रन) के अच्छे प्रयासों के बावजूद 12 ओवर में तीन विकेट पर 86 रन ही बना पाया था.
जिंबाब्वे के स्पिनरों ने बीच के ओवरों में श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी और पावरप्ले के बाद छह ओवर में 33 रन दिए.
इस बीच तीन विकेट भी गिरे. मुनावीरा के आउट होने के बाद दिलशान भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर की लेग ब्रेक उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर के दस्तानों में चली गई.
कुमार संगकारा (28 गेंद पर 44) और जीवन मेंडिस के बीच चौथे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी से वह चार विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा.
संगकारा आखिरी ओवर में क्रिस मोफु पर छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर रन आउट हुए.
गेंद भले ही नियमित रूप से सीमा रेखा पार नहीं गई हो लेकिन जीवन मेंडिस और संगकारा ने विकेटों के बीच अपनी तेज दौड़ से रन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
जीवन ने 30 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाने के बाद में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
एल्टन चिगुंबुरा (19 गेंद पर 19 रन) ने जीवन पर छक्का जमाया तो अजंता ने दूसरे स्पेल में आते ही उनके ऑफ स्टंप की गिल्ली गिरा दी. अजंता ने प्रास्पर उत्सेया और काइल जार्विस को भी पवेलियन भेजा और इस तरह से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार एक पारी में छह विकेट लेने का अनोखा रिकार्ड बनाया.