scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें

टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 1/10
मौजूदा टी-20 चैंपियन इंग्लैंड ने ल्यूक राइट की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद गेंदबाजों के धमाल से शुक्रवार को अफगानिस्तान को 116 रन से रौंदकर दूसरे दौर में जगह बनाई. राइट ने 55 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 99 रन बनाए.
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 2/10
राइट की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा.
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 3/10
राइट ने आक्रामक रवैया जारी रखा और 13वें ओवर में समीउल्लाह शेनवारी पर छक्का और फिर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
Advertisement
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 4/10
राइट और मोर्गन ने 16वें ओवर में मोहम्मद नबी पर 22 रन ठोके.
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 5/10
दौलतजई ने मोर्गन को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा. जोस बटलर (15) 19वें ओवर में दौलतजई की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए.
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 6/10
जानी बेयरस्टा (12) ने दौलतजई की अगली गेंद को छह रन के लिए भेजा जो नोबाल थी. बेयरस्टा ने फ्रीहिट पर एक रन बनाया और राइट ने इसके बाद लगातार तीन छक्के जड़े, इस ओवर में 32 रन बने.
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 7/10
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरे अफगानिस्तान को शापूर जादरान ने शानदार शुरुआत दिलाई. शापूर ने सलामी बल्लेबाज क्रेग कीस्वेटर को पहले ओवर की पहली पांच गेंद पर रन नहीं बनाने दिए और फिर अंतिम गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 8/10
कीस्वेटर उनकी अंदर आती गेंद को विकेटों पर खेल गए.
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 9/10
नैब दोहरे अंक तक पहुंचने वाले टीम के एकमात्र बल्लेबाज रहे. इंग्लैंड की तरफ से समित पटेल, स्टुअर्ट ब्राड, जेड डर्नबैक और ग्रीम स्वान ने से 6, 10, 16 और 22 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.
Advertisement
टी-20 WC: ल्यूक राइट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान | पढ़ें
  • 10/10
अफगानिस्तान की टीम इस विशाल स्कोर के दबाव से कभी नहीं उबर पाई और गुलबोदिन नैब (44) की साहसिक पारी के बावजूद 80 रनों पर सिमट गई.
Advertisement
Advertisement