scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें

टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 1/12
पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. उमर गुल और उमर अकमल ने मिल कर दक्षिण अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 2/12
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला का विकेट गिरने के बाद जश्न में डूबे पाक खिलाड़ी.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 3/12
सईद अजमल ने एक विकेट तो लिया ही साथ ही बल्लेबाजी के दौरान पाक के लिए विजयी शॉट भी खेला. अजमल ने 1 मात्र गेंद खेली और चौका जड़ टीम को जीत दिलाई.
Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 4/12
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज ने दो अहम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 5/12
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 6/12
डुमिनी और मोर्केल  ने आखिरी के ओवरों में कुछ रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 7/12
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल सका.  सबसे ज्यादा रन डुमिनी के बल्ले से निकले. डुमिनी ने 41 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 8/12
इमरान नजीर ने मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 9/12
डेल स्टेन ने 3 विकेट झटके लेकिन उनका शानदार प्रयास भी दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत नहीं दिला सका.
Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 10/12
रॉबिन पीटरसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 11/12
पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 26 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली. शोएब ने विकेट पर टिककर पाक के विकेटों के पतझड़ को कुछ देर के लिए रोका.
टी-20 वर्ल्ड कपः पाक ने द. अफ्रीका को पटखनी | पढ़ें
  • 12/12
पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने गेंदबाजी के दौरान एक रिचर्ड लेवी को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Advertisement
Advertisement