टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज करते हुए भारत ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया. भारत के गेंदबाजों 160 रनों के लक्ष्य को बचाने में कामयाब हुए. हालांकि भारत के लिए यह जीत आसान नहीं रही.
अफगानिस्तान ने भारत को तीसरे ही ओवर में गौतम गंभीर के रूप में पहला झटका दिया.
गंभीर महज 10 रन बनाकर शपूर जरदान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
भारत का कुल स्कोर 22 रन ही हुआ था कि सहवाग के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. उन्होंने 10 गेंदों का सामना कर आठ रन बनाए.
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए युवराज सिंह और कोहली ने 46 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबारने का प्रयास किया.
विराट कोहली ने साहसिक 50 रनों की पारी खेल भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी.
युवराज सिंह ने मैदान पर कुछ अच्छे शॉट्स खेले.
भारत का कुल योग जब 68 रन था तब युवराज पवेलियन लौट गए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना कर 18 रन बनाए.
युवराज का स्थान लेने आए रैना ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नौ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की सहायता से नाबाद 18 रन बनाए.
अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने साहसी तरीके से बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 31 रन बनाए, जबकि करीम सादिक ने 26 और कप्तान नवरोज मंगल ने 22 रन जोड़े.
भारत की ओर से युवराज सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि रविचंद्रन अश्विन के खाते में दो विकेट आए.
युवी ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को जीत की राह पर लौटाया.