वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के अपने पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया.
इस तरह कैरेबियाई टीम ने इस विश्व कप में पहली जीत दर्ज की.
बिना कोई मैच जीते ही सुपर-8 में पहुंचने वाली इस टीम के इरादे इस जीत के साथ और मजबूत हुए हैं.
कैरेबियाई टीम द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम एलेक्स हालेस (68) और इयोन मोर्गन (नाबाद 71) की साहसी पारियों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 164 रन ही बना सकी.
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इन दोनों के बीच हुई 107 रनों की साझेधारी के बावजूद इंग्लैंड हार जाएगा.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.
उसकी तरफ से मैन ऑफ द मैच चुने गए जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 84 रन बनाए जबकि धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल ने 58 रनों की तेज पारी खेली.
इंग्लिश टीम ने शून्य के कुल योग पर दो अहम विकेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और मैच को 10वें ओवर के बाद अपने हक में बनाए रखा लेकिन किस्मत कैरेबियाई टीम के साथ थी और यही कारण है कि हालेस और मोर्गन के तमाम प्रयासों के बावजूद इंग्लिश टीम को जीत नहीं मिल सकी.
गेल और चार्ल्स ने वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत की.
उसका पहला विकेट गेल के रूप में गिरा. ग्रीम स्वान ने गेल को 58 रन के निजी योग पर स्टीवन फिन के हाथों कैच आउट कराया. गेल ने सिर्फ 35 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए.