प्लास्टिक से बनी फुटबॉलर मेसी की टी-शर्ट पहनकर सोशल मीडिया पर स्टार बने पांच साल के अफगानी बच्चे मुर्तजा अहमदी का सपना पूरा हो गया. मुर्तजा को आखिरकार मेसी की जर्सी मिल ही गई.
मुर्तजा को मेसी की बार्सिलोना वाली जर्सी में अफगान फुटबॉल फेडरेशन के काबुल स्थित हेडक्वार्टर में यूथ टीम के सदस्यों के साथ फुटबॉल खेलते देखा गया. हालांकि ये साफ नहीं है कि मुर्तजा को मेसी की जर्सी कहां से मिली.
इससे पहले बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार फॉरवर्ड मेसी ने इस बच्चे से मिलने की इच्छा जताई थी. मेसी के पिता जॉर्ज मेसी ने शनिवार को कहा था कि उन वायरल हुई तस्वीरों को देखने के बाद मेसी ने इस छोटे प्रशंसक के लिए कुछ करने की इच्छा जताई थी.
अफगानिस्तान फुटबॉल फेडरेशन ने सोमवार को बताया कि मेसी मुर्तजा से जितनी जल्दी हो सके मुलाकात करने के इच्छुक हैं.
एएफएफ के प्रवक्ता सैयद अली काजमी ने कहा, 'मेसी ने फेडरेशन से इस मुलाकात के संबंध में बात की थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि मेसी अफगानिस्तान आएंगे या फिर पांच साल का मुर्तजा स्पेन जाएगा. यह मुलाकात किसी तीसरे देश में भी हो सकती है.' इस मसले पर एफसी बार्सिलोना की तरफ से अभी तक कोई कमेंट नहीं आया है.
तालिबान के चंगुल में फंसे अफगानिस्तान में मीटिंग हो पाना सिक्योरिटी के लिहाज से बड़ी चुनौती है. काबुल स्थित स्पैनिश दूतावास ने इस मीटिंग के लिए यूरोप के किसी देश में व्यवस्था कराने की बात कही है.
गजनी के जघोरी जिले में रहने वाले मुर्तजा के गरीब किसान पिता ने पहले ही कहा था कि वो मेसी की जर्सी खरीदने में असमर्थ हैं. यहां तक कि मुर्तजा के पास खेलने के लिए बस एक पंक्चर बॉल ही है.
मुर्तजा उस वक्त चर्चा में आया था जब पड़ोसियों द्वारा फेंकी गई साधारण पॉलिथीन से बनी मेसी की जर्सी पहनकर खेलने की उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आई थीं.