कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग के नाबाद शतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट की 251 रन की अटूट साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरते हुए भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 335 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
क्लार्क ने 140 रन की अपनी पारी के दौरान 188 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और एक छक्का जड़ा.
पोंटिंग (नाबाद 137) ने अपने 41वें टेस्ट शतक के दौरान 254 गेंद में 13 चौके मारे.
पहले तीन टेस्ट हारकर श्रृंखला में 0-3 से पीछे चल रहे भारत के लिए सुबह का सत्र अच्छा रहा जिसमें आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शॉन मार्श (03) और एड कोवान (30) को पवेलियन भेजा.
माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिग के बीच 251 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है और दूसरे दिन यह जोड़ी क्या गुल खिलाती है यह देखने वाली बात होगी.
क्लार्क ने यादव की गेंद पर लगातार दो चौकों के साथ सिर्फ 133 गेंद में अपने कैरियर का 19वां शतक पूरा किया.
कोवन का शानदार कैच अश्विन की गेंद पर लक्ष्मण ने लपका. कोवन ने 30 रनों का योगदान दिया.
भारत ने 86वें ओवर में नई गेंद ली और इशांत की बाहर जाती गेंद क्लार्क के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर उछली लेकिन दूसरी स्लिप में खड़े लक्ष्मण इसे थामने में नाकाम रहे.
आफ स्पिनर अश्विन ने इसके बाद खराब फार्म से जूझ रहे मार्श का आफ स्टंप उखाड़ दिया. जहीर और अश्विन के पहले स्पैल पूरे करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन खर्च किए. और जब लंच से आधा घंटा पहले अश्विन को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया तो पोंटिंग ने उनका स्वागत स्वीप शाट से चार रन बटोरकर किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते चले गए.
पोंटिंग का भारत के खिलाफ यह आठवां शतक है और इस तरह से उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों सर गारफील्ड सोबर्स और सर विवियन रिचर्डस की बराबरी कर ली जिन्होंने भारत के खिलाफ सर्वाधिक आठ-आठ टेस्ट शतक जड़े हैं.
पोंटिंग इस शतकीय पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कैलिस के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पोंटिंग का यह 162वें टेस्ट में 41वां शतक है जबकि कैलिस ने 150 टेस्ट में 41 शतक जड़े हैं.
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में नाबाद 137 रन की पारी खेलकर घरेलू धरती पर सर्वाधिक शतक का रिकार्ड अपने नाम कर लिया. अपने कैरियर का 41वां शतक जड़ने वाले पोंटिंग का यह आस्ट्रेलिया में 23वां शतक है जो तेंदुलकर और कैलिस के अपने देश में लगाए शतकों से एक-एक अधिक है.
तेज गेंदबाज जहीर खान ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (08) का विकेट झटक भारत को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन इसके बाद वो कुछ खास नहीं कर सके.
जहीर खान ने भारत को अच्छी शुरुआत दी और वार्नर को चलता किया.