लेग स्पिनर अमित मिश्रा (19 रन देकर चार विकेट) ने हैट्रिक सहित पांच गेंद के अंदर चार विकेट लिये जिससे हैदराबाद ने अपने कम स्कोर का अच्छी तरह से बचाव करके पुणे को 11 रन से शिकस्त देकर टी-20 लीग 6 में चौथी जीत दर्ज की.
हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आठ विकेट पर 119 रन ही बना सकी. लेकिन उसके गेंदबाजों ने इस छोटे से लक्ष्य का अच्छी तरह बचाव किया और पुणे को 19 ओवर में महज 108 रन पर समेट दिया.
‘मैन आफ द मैच’ मिश्रा के लिये अपना चौथा और टीम का 19वां ओवर शानदार साबित हुआ, जिसमें उन्होंने चार विकेट लिये.
उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज (20), भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा के विकेट हासिल करके हैट्रिक बनायी. मैच एक समय पूरी तरह से पुणे की गिरफ्त में लग रहा था लेकिन आखिरी छह विकेट 13 गेंद के अंदर गंवाने से उसे दो महत्वपूर्ण अंक से हाथ धोना पड़ा.
मिश्रा ने टीम की पारी में बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया और 24 गेंद में तीन चौके से 30 रन बनाकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे.