विजयवाडा में विदर्भ और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान एक अप्रिय घटना होने से बच गई. दरअसल, सोमवार को विदर्भ और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उस समय खेल रोकना पड़ा जब मैदान पर सांप रेंगता हुआ नजर आया.
2/5
मौजूदा विजेता विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जैसे ही खिलाड़ी मैदान पर आए और खेल शुरू होने वाला था तभी सांप आ गया और मैच रोक दिया गया. सांप के अचानक मैदान में घुसने की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ. सांप की वजह से खेल का काफी देर तक रोकना पड़ा और सांप को बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
SNAKE STOPS PLAY! There was a visitor on the field to delay the start of the match.
ग्राउंड स्टाफ के सभी सदस्य सांप को भगाने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि यह मैदान पहाड़ों के बीच में स्थित है और शायद इसी वजह से सांप मैच के दौरान मैदान पर आ गया.
Advertisement
4/5
बीसीसीआई डमेस्टिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है जिसमें मैदान पर एक सांप रेंगता दिख रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मैदान से उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
5/5
यह पहला मौका नहीं है, जब ऐसी वजहों से क्रिकेट का मैच रोकना पड़ा हो. कुछ साल पहले दिल्ली के पालम मैदान में रणजी ट्रॉफी का ही मैच खेला जा रहा था. इस दौरान एक कार पिच तक पहुंच गई थी. ड्राइवर का कहना था कि वह रास्ता भूल गया.