scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली से मतभेद के चलते दिया था इस्तीफा, अब कुंबले ने कही ये बात

कोहली से मतभेद के चलते दिया था इस्तीफा, अब कुंबले ने कही ये बात
  • 1/6
पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम में मुख्य कोच के तौर पर अपने कार्यकाल से कोई पछतावा नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि इसका अंत बेहतर हो सकता था. भारतीय कप्तान विराट कोहली से मतभेद के कारण 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले इस पद से हट गए थे.
कोहली से मतभेद के चलते दिया था इस्तीफा, अब कुंबले ने कही ये बात
  • 2/6
पूर्व स्पिनर ने ऑनलाइन सत्र में जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा से कहा, ‘हमने उस एक साल के समय में काफी अच्छा किया था. मैं सचमुच काफी खुश था कि इसमें कुछ योगदान किए गए थे और इसमें कोई पछतावा नहीं है. मैं वहां से भी आगे बढ़कर खुश था.’
कोहली से मतभेद के चलते दिया था इस्तीफा, अब कुंबले ने कही ये बात
  • 3/6
उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि अंत बेहतर हो सकता था, लेकिन फिर भी ठीक है. कोच के तौर पर आप महसूस करते हो कि आगे बढ़ने का समय कब है, कोच ही होता है जिसे आगे बढ़ने की जरूरत होती है. मैं सचमुच काफी खुश था, मैंने उस एक साल में काफी अहम भूमिका निभाई थी.’
Advertisement
कोहली से मतभेद के चलते दिया था इस्तीफा, अब कुंबले ने कही ये बात
  • 4/6
कुंबले का बतौर कोच एक साल काफी सफल रहा था, जिसमें टीम 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी और साथ ही टेस्ट टीम के तौर पर भी काफी मजबूत हुई थी, जिसने उनके कार्यकाल के दौरान 17 में से केवल एक ही टेस्ट गंवाया था.
कोहली से मतभेद के चलते दिया था इस्तीफा, अब कुंबले ने कही ये बात
  • 5/6
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश था कि मैंने भारतीय कोच की भूमिका को लिया था. मैंने भारतीय टीम के साथ जो एक साल बिताया था, वह सचमुच शानदार था.’
कोहली से मतभेद के चलते दिया था इस्तीफा, अब कुंबले ने कही ये बात
  • 6/6
भारत के लिए 132 टेस्ट में 619 विकेट और 271 वनडे में 337 विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा, ‘बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ और भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना एक शानदार अहसास है.’  कुंबले इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच हैं.
Advertisement
Advertisement