scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

विराट कोहली Happy Birthday

विराट कोहली Happy Birthday
  • 1/6
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली का आज जन्‍मदिन है. दिल्‍ली के रहने वाले विराट कोहली का जन्‍म 5 नवंबर 1988 को हुआ.
काफी समय से विराट कोहली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं.
विराट कोहली Happy Birthday
  • 2/6
विराट और अनुष्‍का को कई बार एक साथ देखा गया है. हाल ही में विराट कोहली और  अनुष्का को एक मैच के दौरान एक साथ देखा गया था. इसके अलावा अपनी टीम की जीत का जश्न मनाने विराट अनुष्‍का संग मुंबई की सड़कों पर भी निकले थे.
विराट कोहली Happy Birthday
  • 3/6
विराट और अनुष्‍का दोनों की एक साथ क्लिक गई यह तस्‍वीर कुछ यह बयां कर रही है...विराट बाबू भले ही थोड़े नर्वस नजर आ रहे हों. लेकिन कैमरे के सामने उनकी बेपरवाही और अनुष्का की लंबी सी स्माइल यह समझने के लिए काफी है कि दोनों ने इश्क की छुप्पन-छुपाई से मोह त्याग दिया है.
Advertisement
विराट कोहली Happy Birthday
  • 4/6
विराट और अनुष्‍का की इस डेट के दौरान विराट कोहली ने सफेद टी-शर्ट और काली पैंट के साथ सफेद स्नीकर पहनी थी. कोहली साहब का कैजुअल और स्पोर्टी लुक काफी जंच रहा है. अनुष्का शर्मा ने फूलों की प्रिंट वाली टॉप और जींस पहनी थी....
विराट कोहली Happy Birthday
  • 5/6
अनुष्का के चेहरे की लंबी स्माइल साफ करती है कि वह विराट कोहली के साथ कितनी खुश हैं.
विराट कोहली Happy Birthday
  • 6/6
इस खास डेट के दौरान विराट और अनुष्का के साथ अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा भी नजर आए थे. तीनों ने साथ में खूब मस्ती की.
Advertisement
Advertisement