अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी. दीपिका की शादी 30 जून को तीरंदाज अतनु दास के साथ होगी. शादी की रस्में रांची में शुरू हो चुकी हैं.
2/5
दरअसल, दीपिका की हल्दी की रस्म के साथ बाकी रस्में भी शुरू हो चुकी
हैं. कोरोना काल में हो रही इस शादी में सीमित संख्या में अतिथियों को
आमंत्रित किया गया है. शादी में शामिल होने के लिए कई हस्तियों को
न्योता भेजा गया है.
3/5
दीपिका के करीबी परिचित के मुताबिक कुल मिलाकर
60 निमंत्रण कार्ड भेजे गए हैं. रांची के मोराबादी में होने वाली इस शादी
के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और अन्य उपाय किए जाएंगे. इस महामारी से जुड़े
सरकार के निर्देशों का पालन भी किया जाएगा.
Advertisement
4/5
इतना ही नहीं सोशल
डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए अलग-अलग समय स्लॉट में मेहमानों को
आमंत्रित किया गया है. दीपिका ने भी यह बताया है कि वे खुद को और मेहमानों
को सुरक्षित रखने के लिए सभी सुरक्षा मानदंडों और उपायों को अपनाएंगी.
5/5
बता
दें कि दीपिका ने 2018 में अतनु से सगाई कर ली थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन
मुंडा ने कहा था कि वह शादी में कन्यादान की रस्म करेंगे. अर्जुन
मुंडा के साथ-साथ कई अन्य बड़ी
हस्तियां भी इस शादी में शामिल हो सकती हैं.