गगन नारंग लंदन में होने वाले 2012 के ओलंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. निशानेबाज़ गगन नारंग को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी रत्न से नवाज़ा गया.
हैदराबाद में 2003 के एफ्रो एशियाई खेलों से गगन नारंग की पदकों की प्यास शुरू हुई जिसे उन्होंने स्वर्ण पदक से बुझाया. वह 703.5 स्कोर के साथ 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं.
गगन नारंग ने साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान चार गोल्ड मेडल हासिल किए. जिस वजह से उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है.
गगन नारंग भारतीय खेलों के नये हीरो हैं. कामनवेल्थ गेम्स में चार गोल्ड जीतने के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है.