scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के

..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 1/9
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज (29 अप्रैल) को 41 साल के हो गए हैं. जुझारू नेहरा के साहसिक प्रदर्शन ने टीम इंडिया को 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 2/9
आशीष नेहरा का 2003 वर्ल्ड कप के एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन (23 रन देकर 6 विकेट) आज भी फैंस को याद है.
..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 3/9
डरबन में 26 फरवरी 2003 को खेले गए उस मैच को 'नेहरा वनडे' कहें तो कोई गलत नहीं होगा. नेहरा ने केला खाकर मार्चा संभाला और कमाल कर दिया.
Advertisement
..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 4/9
दरअसल, उस मैच में नेहरा को उल्टियां भी हुईं, लेकिन उनकी गेंदबाजी यादगार साबित हुई. एनर्जी जुटाने के लिए नेहरा को पार्थिव पटेल ने केला क्या खिलाया, उसके बाद तो ताश के पत्ते की तरह इंग्लैंड की पारी ढहनी शुरू हो गई.
..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 5/9
उस वक्त 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 52/2 था. और उस 17वें ओवर में नहरा ने दो विकेट चटकाए. स्कोर बदलकर 52/4 हो गया.
..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 6/9
नेहरा के तूफान के आगे इंग्लिश बल्लेबाज हथियार डालते चले गए. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक और विकेट लिया और 62 के स्कोर पर आधी अंग्रेज टीम लौट गई.
..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 7/9
27वें ओवर की पहली गेंद के बाद नेहरा ने 31वें ओवर की पहली गेंद और तीसरी गेंद पर दो और विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. 107 रन पर इंग्लैंड के 8 विकेट गिर गए. बाकी के दो विकेट श्रीनाथ और जहीर ने निकाल दिए.
..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 8/9
इंग्लैंड की टीम 168 रनों पर सिमट गई. भारत ने वह मैच 82 रनों से जीत लिया. नेहरा का गेंदबाजी विश्लेषण रहा-  10-2-23-6.
..जब केला खाकर नेहरा ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के
  • 9/9
नेहरा ने कप्तान नासिर हुसैन (15), एलेक स्टीवर्ट (0), माइकल वॉन (20), पॉल कोलिंगवुड (18), क्रेग व्हाइट (13) और रॉनी ईरानी (0) के विकेट लिये. नेहरा मैन ऑफ द मैच रहे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement