क्या था..? धोनी-नेहरा वाकया
हुआ यूं था कि भारत ने पहले खेलते हुए 315/6 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. सचिन तेंदुलकर ने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. पाकिस्तान की ओर से सलमान बट और शाहिद आफरीदी उस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे. लेकिन पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने आफरीदी का कैच छोड़ दिया. वह गेंद नेहरा की थी.