scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

हैदराबाद टेस्ट Day-3: अश्विन-ओझा की फिरकी में फंसे कीवी

हैदराबाद टेस्ट Day-3: अश्विन-ओझा की फिरकी में फंसे कीवी
  • 1/7
आर अश्विन ने कीवी बल्लेबाज जीतेन पटेल को अपनी ही गेंद पर कैच करके पवेलियन की राह दिखाई. अश्विन ने पहली पारी में कुल 6 विकेट झटके.
हैदराबाद टेस्ट Day-3: अश्विन-ओझा की फिरकी में फंसे कीवी
  • 2/7
हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन ने मिलकर न्यूजीलैंड टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है. आर अश्निन ने पहली पारी में 6 जबकि ओझा ने 3 विकेट झटके. न्यूजीलैंड की पहली पारी 159 रनों पर सिमट गई और फॉलोऑन के बाद खेलने उतरी कीवी टीम को दूसरी पारी में भी पहला झटका प्रज्ञान ओझा ने दिया. ओझा ने मार्टिन गुप्टिल का विकेट ले टीम इंडिया का जीत से फासला कुछ कम कर दिया. बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा.
हैदराबाद टेस्ट Day-3: अश्विन-ओझा की फिरकी में फंसे कीवी
  • 3/7
कीवी बल्लेबाज डग ब्रेसवेल को पहली पारी में पवेलियन की राह दिखाने के बाद प्रज्ञान ओझा ने कप्तान एमएस धोनी के साथ विकेट की खुशी मनाई. ब्रेसवेल ने 17 रनों की पारी खेली.
Advertisement
हैदराबाद टेस्ट Day-3: अश्विन-ओझा की फिरकी में फंसे कीवी
  • 4/7
ओझा इस टेस्ट मैच में अभी तक कुल 4 विकेट झटक चुके हैं. रोचक बात ये है कि ओझा ने दोनों की पारियों में कीवी टीम की पारी के पतन की शुरुआत की.
हैदराबाद टेस्ट Day-3: अश्विन-ओझा की फिरकी में फंसे कीवी
  • 5/7
हैदराबाद टेस्ट मैच में अभी तक टीम इंडिया के लिए हीरो ये तीनों खिलाड़ी ही रहे हैं. पुजारा ने जहां अपनी बल्लेबाजी से टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया वहीं ओझा और अश्विन ने कीवी पारी को जल्द समेट भारत को मैच में जीत की राह पर ला खड़ा किया है.
हैदराबाद टेस्ट Day-3: अश्विन-ओझा की फिरकी में फंसे कीवी
  • 6/7
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ट्रेंट बाउल्ट को पवेलियन की राह दिखा अश्विन ने भारत का जीत से फासला कम किया. बाउल्ट ने अश्विन की गेंद पर गौतम गंभीर को कैच थमाया.
हैदराबाद टेस्ट Day-3: अश्विन-ओझा की फिरकी में फंसे कीवी
  • 7/7
टेस्ट क्रिकेट करियर में ये दूसरा मौका है जब आर अश्विन ने एक पारी में 6 विकेट झटके हैं. अश्विन ने 16.3 ओवरों में 31 रन देकर 6 विकेट झटके और टीम इंडिया को मजबूत स्थित में पहुंचा दिया है.
Advertisement
Advertisement