दक्षिण कोरिया में एशियन गेम्स का आगाज हो चुका है. तमाम खेल स्पर्धाओं में एशिया के दिग्गज एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. स्विमिंग और बीच वॉलीबॉल की कुछ ऐसी तस्वीरें जो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
चीन की स्विमर वेनयान सुंग और यिजिंग सुन का पानी में करतब कुछ यूं देखने को मिला.
साउथ कोरिया की सिओल गू और केयॉन्ग किम पानी के भीतर जलपरी की तरह करतब करती नजर आईं.
कजाकिस्तान की येकाटेरिना नेमिच और अमीना पानी के अंदर कुछ इस तरह स्विमिंग करती नजर आईं.
दक्षिण कोरिया के खिलाफ बीच वॉलीबॉल मैच के दौरान एक पॉनी जीतने के बाद कजाकिस्तान की तत्याना और इरिना जश्न मनाते हुए.
कजाकिस्तान की इरिना सिंबालोवा दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच के दौरान टीममेट को इशारा करती हुईं.
दक्षिण कोरिया की ली इयु ना कजाकिस्तान के खिलाफ बीच वॉलीबॉल मैच में काफी चुस्त नजर आईं.
कजाकिस्तान के खिलाफ बीच वॉलीबॉल मैच में टीममेट को बड़ी ही चालाकी से इशारा देती नजर आईं दक्षिण कोरिया की ली इयु ना.