scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम

'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 1/13
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन, तीन बच्चों की मां भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. 31 साल की उम्र में भी बॉक्सिंग रिंग के अंदर मैरीकॉम की फिटनेस और तेजी देखने लायक होती है. विरोधी पर मैरीकॉम पंच की बरसात करती हैं और बहुत ही तेजी से खुद को उनके प्रहारों से बचाती भी हैं. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन, लंदन ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और एशियन गेम्स में पहला गोल्ड जीतने वाली मैरीकॉम अपनी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करती हैं.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 2/13
मैरीकॉम ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को फ्लाईवेट (48-51 किलोग्राम वर्ग) में हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. उन्होंने अपना मेडल एल सरिता देवी को समर्पित किया. सरिता देवी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि मैच के दौरान वो विरोधी मुक्केबाज पर हावी रही थीं, लेकिन जजों ने दक्षिण कोरियाई बॉक्सर को विजेता घोषित किया था.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 3/13
फाइनल में मैरीकॉम ने कजाकिस्तान की मुक्केबाज झाएना शेकेरबेकोवा को 2-0 से मात दी. जज द्वारा दोनों खिलाड़ियों को 38-38 अंक दिए जाने के बाद मैरीकॉम ने यह मुकाबला 2-0 से जीता.
Advertisement
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 4/13
गोल्ड मेडलों की चमक हासिल करने के लिए मैरीकॉम जीतोड़ कड़ी मेहनत करती हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितनी शिद्दत से मुक्केबाजी की ट्रेनिंग करती हैं.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 5/13
मैरीकॉम को 'सुपरमॉम' के नाम से भी जाना जाता है. 31 वर्षीय मैरीकॉम के तीन बच्चे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बॉक्सिंग करना नहीं छोड़ा. उनकी फिटनेस देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो तीन बच्चों की मां हैं.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 6/13
2008 में इस महिला मुक्केबाज को 'मैग्नीफिशेंट मैरीकॉम' की उपाधि दी गई. मैरी ने 2000 में अपना बॉक्सिंग करियर शुरू किया था और तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद खुद को न केवल स्थापित किया बल्कि कई मौकों पर देश को भी गौरवान्वित किया.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 7/13
मैरीकॉम ने जब बॉक्सिंग शुरू की थी, तो उन्हें अपने घर से समर्थन नहीं मिला था. घर वाले मैरीकॉम के बॉक्सिंग के खिलाफ थे, लेकिन कड़ी मेहनत और लगन ने उनके घर वालों को भी मना लिया.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 8/13
मैरीकॉम पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने उनके मैरीकॉम का किरदार निभाया है.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 9/13
मैरीकॉम को पद्मश्री, अर्जुन अवॉर्ड और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
Advertisement
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 10/13
एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के जज ने मैरीकॉम को 37 के मुकाबले 39 अंक दिए, जबकि फिनलैंड के जज ने भी मैरीकॉम को इसी अंतर से आगे बताया.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 11/13
अपने वर्ग में वर्ल्ड की पांचवीं वरीय मुक्केबाज मैरीकॉम ने मंगलवार को हुए सेमीफाइनल में वियतनाम की थी बांग ली को 3-0 से हराया था.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 12/13
मैरीकॉम कई टूर्नामेंट में भारत काम बढ़ा चुकी हैं.
'सुनहरे' करियर के पीछे छिपा मैरीकॉम का अथाह परिश्रम
  • 13/13
इससे पहले मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में चीन की हैजुआन शी को 3-0 से और प्री-क्वार्टर फाइनल में कोरिया की येजी किम को भी इसी अंतर से हराया था. भारत ने अब तक कुल सात गोल्ड, आठ सिल्वर और 32 कांस्य पदक जीते हैं.
Advertisement
Advertisement