लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम को असम बॉक्सिंग फेडरेशन ने सम्मानित किया. मैरी कॉम के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन गुवाहाटी के सारुसजई इंडोर स्टेडियम में किया गया था.
इस समारोह में मैरी कॉम के साथ खाली पैर चलने के वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक अभिजीत बरुआ को भी सम्मानित किया गया.
युवाओं की रोल मॉडल बन चुकी मैरी अपनी उपलब्धियों के लिए गौरवान्वित महसूस करती हैं.
इस ओलंपिक चैंपियन का मानना है कि कठिन परिश्रम का दूसरा विकल्प नहीं होता है.
ओलंपिक चैंपियन मैरी कॉम के पति ऑनलर ने हमेशा उनका प्रोत्साहन किया है.
सम्मान समारोह के दौरान अपने विचार रखती हुईं मैरी कॉम.