scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत

आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 1/14
IPL के छठे सीजन के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई की टीम को 2 रन से हरा दिया. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 2/14
क्रिस गेल (नाबाद 92) के तूफानी अर्धशतक और आर. विनय कुमार (27/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बैंगलोर टीम ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मौजूदा संस्करण के दूसरे मुकाबले में मुम्बई को हराया.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 3/14
अंतिम ओवर में मुम्बई को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसके बल्लेबाज सिर्फ सात रन ही बना सके. विनय ने अंतिम ओवर में न सिर्फ दिनेश कार्तिक (60) और अंबाती राडयू (18) के विकेट लिए बल्कि कीरन पोलार्ड जैसे हार्ड हिटर को दो गेंदों पर पांच रन ही लेने दिए. पोलार्ड पांच रनों पर नाबाद लौटे.
Advertisement
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 4/14
कार्तिक, कप्तान रिकी पोंटिंग (28), सचिन तेंदुलकर (23) रायडू की सुलझी हुई पारियों की बदौलत मुम्बई ने एक लिहाज से बैंगलोर से जीत छीन ली थी. 19वें ओवर तक पलड़ा पूरी तरह मुम्बई के पक्ष में था, लेकिन विनय ने अपनी टीम की वापसी कराते हुए शानदार जीत दिलाई.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 5/14
कार्तिक ने अपनी 37 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. कार्तिक ने डेनियल क्रिस्टियन द्वारा फेंके गए पारी के 17वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका तथा मुरलीधरन द्वारा फेंके गए 18वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया था.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 6/14
रायडू ने अपनी 18 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया. मुम्बई ने सचिन, पोंटिंग, रोहित शर्मा, रायडू और कार्तिक के विकेट गंवाकर 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 154 रन बनाए. इस तरह वह लक्ष्य से दो रन दूर रह गए.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 7/14
इससे पहले, गेल के तूफानी अर्धशतक की बदौलत बैंगलोर ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 156 रन बनाए.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 8/14
आईपीएल के बीते संस्करण में 733 रनों के साथ ऑरेंज कैप हासिल करने वाली कैरेबियाई दिग्गज गेल ने अपनी 58 गेंदों की पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 9/14
गेल ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और एक छोर पर टिके रहकर अपनी टीम को सम्माजनक योग तक पहुंचाया.
Advertisement
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 10/14
गेल और अरुण कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 76 रन जोड़े.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 11/14
मैच का नतीजा आखिरी ओवर में आने की वजह से मैच एकदम 'दमदार' साबित हुआ.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 12/14
इस मैच में दर्शकों को भरपूर रोमांच का अनुभव हुआ.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 13/14
अंतिम समय में जीत से वंचित रहने की वजह से मुंबई की टीम को काफी निराशा हुई.
आखिरी वक्‍त में मुंबई की मुट्ठी से फिसली जीत
  • 14/14
कड़े संघर्ष के बाद जीत आखिरकार बैंगलोर के ही हिस्‍से आई.
Advertisement
Advertisement