इस सीजन में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले हरभजन सिंह के नाम पर आईपीएल में सबसे ज्यादा 11 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है. जानिए भज्जी के अलावा और कौन-कौन है इस सूची में शामिल...
गौतम गंभीर 114 पारियों में 11 बार 0 पर आउट हुए हैं, जबकि भज्जी 67 पारियों में खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं.
इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेल रहे अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद से भी खेल चुके हैं. मिश्रा 43 पारियों में से 10 बार खाता खोले बिना आउट हुए.
पीयूष चावला के नाम भी 10 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड है.
आईपीएल में शतक जड़ चुके मनीष पांडे 10 बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
आईपीएल से विदाई ले चुके जैक कालिस 9 बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
स्पिनर राहुल शर्मा तो अपनी 20 में से 8 पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए. वो भी आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं.
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे प्रवीण कुमार 8 बार 0 पर आउट हुए हैं.
पार्थिव पटेल 8 पर 0 पर निपट चुके हैं.