इग्लैंड क्रिकेट टीम ने धर्मशाला वनडे मैच में इयान बेल की शानदार नाबाद शतकीय पारी (113) की बदौलत भारत को सात विकेट से पराजित कर दिया.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 226 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 47.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए.
इंग्लैंड का पहला विकेट कप्तान एलियस्टर कुक के रूप में गिरा. कुक ने 40 गेंदों में पांच चौके की मदद से 22 रन बनाए. वह इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
केविन पीटरसन 19वें ओवर में 12 गेंदों में छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शमी अहमद की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका.
सुरेश रैना (83) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टॉस हारने के बाद खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 226 रन बनाए.
एक समय भारत ने 78 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन रैना ने रवींद्र जडेजा (39) के साथ मिलकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.
गम्भीर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहाली में शानदार अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा चार रन के कुल योग पर टिम ब्रेसनन की गेंद पर दूसरे स्लिप में जेम्स ट्रेडवेल के हाथों लपके गए.
युवराज सिंह का विकेट स्टुअर्ट फिन ने लिया. युवराज खाता तक नहीं खोल सके.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (14) और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की. धोनी ने 23 गेंदों पर दो चौके लगाए. उनका विकेट 79 रनों के कुल योग पर गिरा.
निचले क्रम के बल्लेबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 31 का योगदान दिया.