scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी

कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 1/10
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के पिछले तीन साल से चले आ रहे दबदबे को खत्म कर दिया है. बुधवार को साल 2019 के लिए विजडन का विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड) का सम्मान हासिल किया.
कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 2/10
विजडन क्रिकेटर्स एल्मनैक ने 2020 के अपने संस्करण में 2019 के प्रदर्शन के लिए स्टोक्स को यह सम्मान दिया, जो इससे पहले लगातार तीन वर्षों तक कोहली को मिल रहा था. भारत के स्टार बल्लेबाज को 2016, 2017 और 2018 में लगातार तीन बार विजडन ने साल का अपना अग्रणी क्रिकेटर चुना था, जो एक रिकॉर्ड है.

इस बार हालांकि विजडन की सम्मान सूची में कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया. स्टोक्स ने पहली बार यह सम्मान हासिल किया है.
कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 3/10
इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी को 15 साल बाद यह पुरस्कर हासिल हुआ है. इससे पहले 2005 की प्रसिद्ध एशेज सीरीज जीत के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ को यह सम्मान मिला था.
Advertisement
कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 4/10
इस बार महिलाओं में अग्रणी क्रिकेटर का पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को मिला है. पिछली बार भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को यह पुरस्कार मिला था. पेरी उन पांच खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्हें विजडन का वर्ष का क्रिकेटर चुना गया है.

 

कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 5/10
28 साल के बेन स्टोक्स की बदौलत इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल में स्टोक्स ने अविश्वसनीय 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी. लॉर्ड्स के उस फाइनल के नाटकीय सुपर ओवर में स्टोक्स ने और 15 रन जुटाए थे.
कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 6/10
इसके छह हफ्ते बाद ही स्टोक्स ने टेस्ट में नाबाद 135 रनों की जोरदार पारी खेली और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स टेस्ट एक विकेट से जिताया था. स्टोक्स की बदौलत मिली इस जीत से पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और मेजबानों की उम्मीदें जिंदा रही थीं.
कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 7/10
यह पहली बार नहीं है, जब स्टोक्स को किसी पुरस्कार से मान्यता दी गई है. बेन स्टोक्स को इस साल जनवरी में आईसीसी ने सबसे बड़े पुरस्कार प्लेयर ऑफ द ईयर (Player of the Year) के लिए ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से नवाजा था. लेकिन प्रसिद्ध 'येलो बुक' (@WisdenAlmanack) से प्रशंसा ने हमेशा क्रिकेट संस्कृति में एक विशेष स्थान रखा है.
कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 8/10
संपादक लॉरेंस बूथ ने कहा, 'बेन स्टोक्स ने कुछ हफ्तों के अंतराल में दो बार प्रदर्शन कर जीवनभर की उपलब्धि अर्जित कर ली. सबसे पहले, 'बेरहम प्रतिभा' और सौभाग्य के मिश्रण के साथ उन्होंने विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करते हुए बचाया और उसके बाद सुपर ओवर में 15 रन बनाए. फिर हेडिंग्ले तीसरे एशेज टेस्ट में, उन्होंने एक महान पारी खेली.'
कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 9/10
विजडन ने स्टोक्स की विश्व कप विजेता टीम के साथी जोफ्रा आर्चर सहित साल के अपने पांच क्रिकेटरों (Five cricketers of the year) का भी खुलासा किया है. ये पांच क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया, साइमन हार्मर (साउथ अफ्रीका) मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) और एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलियाई महिला) हैं.
Advertisement
कोहली ने गंवाया बड़ा मौका, 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी बाजी
  • 10/10
वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को टी20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है. विजडन एल्मनैक ने अपने मुखपृष्ठ पर उस चित्र को लिया है, जिसमें पिछले साल फाइनल में जोस बटलर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को रन आउट कर रहे हैं. यह निर्णायक क्षण था, जिससे इंग्लैंड का पहली बार वनडे क्रिकेट में विश्व चैम्पियन बनने का सपना पूरा हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement