इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पछाड़कर दुनिया के शीर्ष टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं. साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है.
2/6
29 साल के बेन स्टोक्स ने मौजूदा विंडीज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 113 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई. इस ऑलराउंडर ने पहली पारी में 176 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के अलावा दूसरी पारी में 57 गेंदों में नाबाद 78 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. स्टोक्स ने मैच में तीन विकेट भी चटकाए. जिससे उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला.
3/6
बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट से पहले विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर से 54 रेटिंग अंक पीछे थे. उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 176 और नाबाद 78 रनों की धमाकेदार पारियों की बदौलत होल्डर से 38 अंकों की बढ़त बना ली है.
Ben Stokes moves up to No.3 in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for batting 💥
स्टोक्स ने होल्डर को दूसरे स्थान पर धकेल दिया, जो 18 महीने से ऑलराउंडरों की सूची में नंबर वन पर थे. स्टोक्स मई 2006 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बनने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं.
5/6
स्टोक्स के अब 497 रेटिंग अंक हैं, जो अप्रैल 2008 के बाद से किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च रेटिंग अंक हैं. उनसे पहले साउथ अफ्रीकी धुरंधर जैक कैलिस के 517 रेटिंग अंक थे.
6/6
बल्लेबाजों की सूची की बात करें, तो स्टोक्स अब ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. स्टोक्स छह स्थान ऊपर चढ़े और स्टीव स्मिथ (911), विराट कोहली (886) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. स्टोक्स और लाबुशेन के 827-827 अंक हैं.