scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'

ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 1/11
क्रिकेट में फील्डिंग की कितनी अहमियत है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्रिकेट की एक कहावत है, 'catches win matches...' दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने क्रिकेट जगत में फील्डिंग का जो स्टैंडर्ड सेट किया वो तो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. भारत की बात करें तो फील्डिंग हमेशा से टीम के लिए गले की हड्डी रही है. लेकिन कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो अपनी फील्डिंग के जरिए बाकी खिलाड़ियों के लिए मिसाल बने.
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 2/11
एकनाथ सोलकरः भारतीय क्रिकेट इतिहास की बात करें तो एकनाथ सोलकर का नाम ही सबसे पहले जहन में आता है. एकनाथ फिलहाल इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन 1971 में ओवल ग्राउंड पर खेले गए मैच में उनकी फील्डिंग ने भारत को जीत दिलाई थी. इंग्लैंड में ये भारत की पहली टेस्ट जीत थी. एकनाथ ने इस मैच में शानदार कैच लपके थे. उन्होंने अपने करियर में 27 मैचों के दौरान 53 कैच लपके.
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 3/11
मोहम्मद अजहरुद्दीनः भारत के पूर्व कप्तान अजहर कलाई के इस्तेमाल से बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे. इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट में फील्डिंग का स्तर भी ऊंचा किया. अजहर कवर्स और स्लिप में शानदार कैच लपकते थे और गेंद पर तेजी से झपटकर रन भी रोकते थे.
Advertisement
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 4/11
अजय जडेजाः अजय जडेजा के समय टीम इंडिया में कम ही अच्छे फील्डर्स थे. वो समय था जब टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग के लिए बहुत आलोचना झेलनी पड़ती थी. उस समय जडेजा ऐसे फील्डर थे जिनकी फील्डिंग पोजिशन के आस पास विरोधी बल्लेबाज शॉट्स खेलने से डरते थे.

ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 5/11
रॉबिन सिंहः त्रिनिदाद में जन्में भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. घरेलू क्रिकेट में काफी पसीना बहाने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया था. रोबिन सिंह का शरीर भारी था लेकिन बावजूद इसके उनकी फील्डिंग शानदार थी. वो बहुत तेजी से गेंद का पीछा करते थे और उनका थ्रो लाजवाब होता था. जडेजा के साथ मिलकर रॉबिन सिंह ने भारतीय क्रिकेट में अच्छे फील्डर्स का ट्रेंड सेट किया था.
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 6/11
राहुल द्रविड़ः टीम इंडिया के 'मिस्टर वॉल' यानी कि 'दीवार' राहुल द्रविड़ स्लिप के बेहतरीन फील्डर थे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर सबसे ज्यादा कैच (210) का रिकॉर्ड भी दर्ज है. स्लिप के अलावा द्रविड़ सिली प्वॉइंट पोजिशन पर भी शानदार कैच लपक चुके हैं.
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 7/11
मोहम्मद कैफः टीम इंडिया के अभी तक के सबसे शानदार फील्डर रहे हैं मोहम्मद कैफ. डाइव लगाना हो या कैच लपकना हो या सटीक थ्रो हो कैफ इन सब में परफेक्ट थे. वर्ल्ड कप में पांच कैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कैफ के नाम पर दर्ज है.
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 8/11
युवराज सिंहः पंजाब का ये खिलाड़ी भारत के सबसे चुस्त फील्डर्स में शुमार है. रन आउट करना हो या डाइव लगाकर कैच लपकना हो युवी दोनों ही चीजें बखूबी कर लेते हैं. युवी हवा में रहते हुए कैच लपक चुके हैं और बिना किसी शक के भारत के सर्वकालिक बेस्ट फील्डर्स में शुमार हैं.
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 9/11
सुरेश रैनाः मौजूदा समय में रैना टीम इंडिया के सबसे चुस्त फील्डर हैं. अगर उन्हें मौजूदा भारतीय फील्डिंग का आधार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. शानदार कैच लपकने के साथ रैना थ्रो करने के मामले में भी फिलहाल बेस्ट फील्डर हैं.
Advertisement
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 10/11
विराट कोहलीः विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के दम पर तो बहुत नाम कमा चुके हैं, लेकिन उनकी फील्डिंग एबिलिटी भी शानदार है. आउटफील्ड हो या कवर्स विराट बहुत तेजी से गेंद का पीछा करते हैं, ऐसा कम ही होता है कि उनके पास से शॉट बाउंड्री लाइन तक पहुंच सके.
ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'
  • 11/11
रवींद्र जडेजाः ऑलराउंडर जडेजा की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए भले ही आलोचना हो चुकी हो लेकिन फील्डिंग को लेकर आजतक किसी ने उन पर उंगली नहीं उठाई है. मौजूदा समय में जडेजा टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर्स में शेयर हैं.
Advertisement
Advertisement