देश की राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह आठवीं एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) 2015 का आयोजन किया गया.
आठवीं एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) 2015 का आयोजन इंडिया गेट पर हुआ.
दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और जोश से दौड़े.
आठवीं एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) 2015 में मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा और बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने हजारों प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
इस दौड़ में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. भारतीय महिला वर्ग में ललिता बब्बर ने रेस जीती.
मैराथन के दौरान चोटिल प्रतिभागी को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई.
इथोपिया के बिरहानु लेगेसे और केन्या की सिंथिया लिमो ने दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.