आईएपीएल के धमाकेदार शुभारंभ में बॉलीवुड छाया रहा. रैपर पिटबुल, शाहरुख खान और कैटरीना के परफॉर्मेंस का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.
कैटरीना के ठुमको पर खूब झूमे दर्शक.
कैटरीना ने आईपीएल के उद्घाटन में अपने पफॉर्मेंस से समां बांध दिया.
कैटरीना ने सभी पॉपुलर नंबर पर डांस किया.
शाहरुख खान की मौजूदगी ने कार्यक्रम में जान डाल दी.
शाहरुख ने कैटरीना और दीपिका के साथ स्टेज में खूब मस्ती की.
उद्घाटन समारोह में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए.
रैपर पिटबुल ने अपने गानों से समां बांध दिया.
दर्शक पिटबुल के पफॉर्मेंस पर खूब झूमे.
पिटबुल के स्टेज पर पहुंचते ही माहौल में जोश आ गया.
रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाते खिलाड़ी.
शाहरुख खान ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
शाहरुख के डांस के साथ ही एंकरिंग ने भी कार्यक्रम को जबरदस्त बना दिया.
दर्शकों ने भी शाहरुख के पफॉर्मेंस का खूब पसंद किया.
शाहरुख ने अपने पापुलर गानों पर खूब डांस किया.
शाहरुख के डांस ने पूरे स्टेडियम में जोशभर दिया.
युवाओं, बच्चों सभी ने शाहरुख के डांस का जमकर लुत्फ उठाया.
अपना डांस प्रस्तुत करते शाहरुख खान.
3 अप्रैल को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला हुआ.
ममता बनर्जी से बातचीत करते शाहरुख खान.
ममता बनर्जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
शो में ऊषा उत्थुप और बप्पी लहरी भी पहुंचे.
आईपीएल के छठे सत्र की शुरुआत बालीवुड के तड़के के बीच रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ हुई जिसमें अमेरिका के रैपर पिटबुल और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और कैट्रीना छाये रहे.
साल्ट लेक स्टेडियम में भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने शाहरुख, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के परफोर्मेंस का लुत्फ उठाया.
लगभग 120000 दर्शकों की क्षमता वाला फुटबाल स्टेडियम रविंद्र संगीत, बालीवुड डांस के रंग में रंगा रहा.
आसमान में उड़ते तबलावादक, चीनी तालवादक, आतिशबाजी उद्घाटन समारोह के अन्य आकषर्ण रहे.
ड्रम की आवाज, संगीत और लोगों के उत्साह के बीच कई गुब्बारे हवा में लहराए और एक महिला विजेता को दी जानी वाली ट्राफी लेकर हवा में उड़ती हुई पहुंची. मनोरंजन से भरपूर एक घंटे और 45 मिनट के भव्य समारोह ने स्टेडियम में मौजूद 60000 से अधिक दर्शकों को निश्ििचत तौर पर रोमांचित किया.
दीपिका अपने मास्क के कटआउट में से निकलती हुई मंच पर पहुंची और उन्होंने ‘तुमी हो तुमी हो सखा’ पर नृत्य किया.
शो का अंत अमेरिका के रैपर पिटबुल ने किया जिनके गीतों पर युवा जमकर थिरके.
आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी कप्तानों ने आईसीसी फेयर प्ले शपथ पर हस्ताक्षर किए.
सभी टीम के कप्तान समारोह में आते हुए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेडियम में मौजूद कई विशिष्ट लोगों की मौजूदगी में पारंपरिक दिया जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, उपाध्यक्ष अरूण जेटली, आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के अलावा कई क्रिकेटर मौजूद थे.