scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

Border-Gavaskar Trophy: 'बीस' नहीं 'इक्कीस' हुई टीम इंडिया, जानें कहां ठहरता है ऑस्ट्रेलिया

MCG Fans (AP)
  • 1/7

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार कर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. एडिलेड में 36 रनों पर सिमटने की शर्मिंदगी झेल चुकी भारतीय टीम ने 10 दिनों के अंदर मेलबर्न में हिसाब बराबर कर लिया. बॉर्डर- गावस्कर सीरीज की बात करें, तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी जीत के रिकॉर्ड को और पुख्ता कर लिया. 

Ajinkya Rahane (AP)
  • 2/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गजों (सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर) के नाम पर 1996 में शुरू की गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैचों का 'अर्धशतक' मेलबर्न में लगा और इस 50वें मैच में टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया. अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में 8 विकेट से जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 21वीं जीत हासिल की.
 

Tim Paine and Ajinkya Rahane (AP)
  • 3/7

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 50 मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 21 बार हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 19 मैचों में सफलता मिली है. इन दोनों के बीच 10 मुकाबले ड्रॉ रहे. मौजूदा सीरीज में दो मैच और खेले जाने हैं. अगर भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही. तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी.
 

Advertisement
Team India (File)
  • 4/7

भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी. 

Ravichandran Ashwin (AP)
  • 5/7

दोनों प्रबल प्रतिद्वंद्वियों के बीच यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 15वीं सीरीज खेली जा रही है. अब तक 14 सीरीज में भारत ने 8 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 बार यह कामयाबी मिली है. एक सीरीज ड्रॉ रही. यानी सीरीज जीत में भी टीम इंडिया आगे चल रही है. 
 

Jasprit Bumrah (AP)
  • 6/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑवरऑल मैच (1947-2020) की बात करें, तो मेलबर्न में मैचों की सेंचुरी लगी. यानी 100वां मैच टीम इंडिया ने जीता. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ब्रिगेड ने टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया पर यह भारत की 29वीं जीत है, हालांकि इस दौरान उसे 43 मैचों में हार मिली है. एक टेस्ट टाई रहा और 27 मैच ड्रॉ रहे.
 

Team India
  • 7/7

विदेशी धरती की बात करें, तो मेलबर्न में मिली यह जीत टेस्ट मैचों भारत की 52वीं जीत है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 8वीं टेस्ट जीत है. 2020 में यह पहली टेस्ट जीत रही.
 

Advertisement
Advertisement