scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर ने माना- रिंग में लौटने के लिए लगेंगे डेढ़ महीने

Boxer Vikas Krishan
  • 1/5

प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण के नाम की अनुशंसा की गई है. विकास का मानना है कि कोरोना वायरस के पहले वह जिस स्थिति में थे, उस स्थिति में लौटने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी.

Boxer Vikas Krishan
  • 2/5

विकास ने कहा, 'लॉकडाउन में भी मैंने अपना सामान्य प्रशिक्षण जारी रखा (खुद को फिट रखने के लिए). मैं एक महीने से एक दोस्त के साथ रह रहा था, जोकि खुद भी एक बॉक्सर हैं, और हमने एक साथ अपना प्रशिक्षण किया, लेकिन तब घर पर वैसी ट्रेनिंग नहीं हो पाती है.'

Boxer Vikas Krishan
  • 3/5

विकास ने कहा, 'सभी एथलीट अलग हैं और प्रत्येक के शरीर अलग हैं. मुझे अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने के लिए करीब डेढ़ महीने का समय लगेगा और फिर मैं पेशेवर मुक्केबाजी में उतर सकता हूं.'

Advertisement
Boxer Vikas Krishan
  • 4/5

भारतीय मुक्केबाज ने मौजूदा परिस्थितियों को लेकर कहा, 'शुरुआत में मैंने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि इस मुश्किल समय ज्यादा परेशान न हो, लेकिन पिछले एक महीने से मैं खुद घर में काफी परेशान था. अगर एक ही चीज को पिछले 10-20 साल से कर रहे हैं और अगर वह अचानक रूक जाता है तो फिर से आप एक अलग तरीके से दिखते हैं.'

Boxer Vikas Krishan
  • 5/5

विकास ने कहा, 'लेकिन मेरे लिए अच्छी चीज यह है कि पिछले दो महीने से मैं इसे रोकने में सक्षम हूं. आखिरकार हम भिवानी में पहुंच गए हैं. यहां हम क्वारंटाइन में हैं और इसके बाद हम अपनी सामान्य ट्रेनिंग शुरू करेंगे.'

Advertisement
Advertisement