scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

इस दिग्गज ने माना- सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कोहली

इस दिग्गज ने माना- सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कोहली
  • 1/6
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर रहे ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
इस दिग्गज ने माना- सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कोहली
  • 2/6
सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जमाए हैं तो वहीं टेस्ट में उनके नाम 51 शतक हैं. कुल मिलाकर सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक हैं.
इस दिग्गज ने माना- सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कोहली
  • 3/6
कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक बना लिए हैं, जिसमें से 27 शतक टेस्ट और 43 शतक वनडे में बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं. उनके नाम कुल 71 शतक हैं.
Advertisement
इस दिग्गज ने माना- सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कोहली
  • 4/6
हॉग से एक प्रशंसक ने यूट्यूब चैनल पर पूछा कि क्या कोहली सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं तो उन्होंने कहा, 'हां, बिल्कुल, वह कर सकते हैं.'
इस दिग्गज ने माना- सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कोहली
  • 5/6
हॉग ने कहा, 'सचिन ने जब क्रिकेट शुरू की थी तब के मुकाबले फिटनेस का स्तर आज काफी अच्छा है. उन्होंने कहा, 'साथ ही आज के समय में उन्हें बेहतरीन ट्रेनरों से काफी मदद मिलती है.'
इस दिग्गज ने माना- सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कोहली
  • 6/6
हॉग ने कहा, 'उनके पास फिजियो और डॉक्टर हैं. कुछ भी होता है लोग उससे तुरंत छुटकारा पा लेते हैं. हॉग ने कहा, 'इसलिए खिलाड़ी ज्यादा मैच नहीं छोड़ते और इस समय ज्यादा क्रिकेट हो रही है. इसलिए हां वह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.'
Advertisement
Advertisement