scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब

कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब
  • 1/8
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी और वो ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर 400 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के भी करीब थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब
  • 2/8
अब वर्ल्ड क्रिकेट में बहस छिड़ गई है कि क्या कोई बल्लेबाज ब्रायन लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. इसी बीच ब्रायन लारा ने अपने सबसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब
  • 3/8
लारा ने कहा कि भारत ने दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो मेरा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा रखते हैं. बता दें कि ब्रायन लारा ने साल 2003 में एंटीगा में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड के खिलाफ लारा ने 400 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दुनिया भर के बल्लेबाज तरस रहे हैं.
Advertisement
कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब
  • 4/8
ब्रायन लारा ने कहा कि भारत के रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ ही ऐसे दो बल्लेबाज हैं जो 400 रनों की पारी खेल सकते हैं. ब्रायन लारा ने कहा, 'रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर के बारे में आपको पता ही नहीं है कि वह अभी भी टेस्‍ट क्रिकेटर है या नहीं. अगर उसका बल्‍ला चला तो वह कुछ भी कर सकता है.  रोहित शर्मा आक्रामकता के साथ 400 रनों तक पहुंच सकते हैं.'
कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब
  • 5/8
ब्रायन लारा ने कहा कि पृथ्वी शॉ भी ये काम कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा वे घरेलू स्तर पर कई लंबी पारियां खेल चुके हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में 400 रन के आसपास भी पहुंचना एक बड़ी बात होती है.
कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब
  • 6/8
वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में चल रहे दूसरे टेस्ट में नाबाद 335 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला तिहरा शतक जड़ा. वॉर्नर जब लारा के रिकॉर्ड से सिर्फ 65 रन दूर थे, तब कप्तान टिम पेन ने तीन विकेट पर 589 रन के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया. वॉर्नर इस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाए.
कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब
  • 7/8
लेकिन वॉर्नर का मानना है कि 400 रन के आंकड़े को पार करना संभव है और उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के अंदर टेस्ट मैचों में नाबाद 400 रनों के वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है.
कौन तोड़ सकता है 400 का रिकॉर्ड? जानें ब्रायन लारा का जवाब
  • 8/8
वॉर्नर ने कहा, रोहित निकट भविष्य में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement