scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया

ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 1/14
ब्रिसबेन वनडे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 110 रनों से हार गई. टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजी फ्लॉप रहे. सचिन तेंदुलकर ने केवल 3 रनों का योगदान दिया.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 2/14
टीम की ओर से कप्तान धोनी ने सर्वाधिक 56 रनों का योगदान दिया.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 3/14
कप्तान धोनी ने अपनी पारी  के दौरान 2 चौके और एक छक्के की मदद से 84 गेंदों में 56 रन बनाये.
Advertisement
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 4/14

फॉरेस्ट ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइक हसी के अलावा दूसरे बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतक लगाया. फॉरेस्ट ने 52 रनों की पारी खेली.

ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 5/14
ब्रिसबेन वनडे भी थर्ड अंपायर की गलती के लिए याद किया जाने वाला मैच बन गया. इस वनडे में माइक हसी को थर्ड अंपायर ने गलती से आउट दे दिया था लेकिन हसी मैदान छोड़ कर बाहर निकलते इससे पहले ही उन्होंने अपनी गलती सुधारी और दौड़ते हुए आकर उन्हें वापस खेलने भेज दिया.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 6/14
हिल्फेनहॉस ने विराट कोहली को आउट किया. कोहली केवल 12 रन बना सके. हिल्फेनहॉस ने मैच में 9.3 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 7/14
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह खास मैच था क्योंकि कप्तान क्लार्क की अनुपस्थिति में इस मैच में कप्तानी रिकी पोंटिंग कर रहे थे. अपनी रफ्तार के लिए जाने जाने वाले ब्रेट ली ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवरों में 49 रन देकर 3 विकेट लिया.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 8/14
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनके सबसे अच्छे मैच फिनिशर माइक हसी ने सर्वाधिक 59 रन बनाये.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 9/14
इरफान पठान ने डेविड वार्नर, फॉरेस्ट और माइक हसी के विकेट लिए.
Advertisement
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 10/14
इरफान पठान ने भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 3 विकेट लिए.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 11/14
रोहित शर्मा ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट लिए. रोहित शर्मा ने मैथ्यू वेड को चलता किया.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 12/14
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 45 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 13/14
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 43 रन बनाये.
ब्रिसबेन वनडे हारी टीम इंडिया
  • 14/14
जहीर खान ने 10 ओवरों में 46 रन देकर 1 विकेट लिया और बल्लेबाजी के दौरान 9 रनों का योगदान भी दिया.
Advertisement
Advertisement