scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

नई टेनिस सनसनी बियांका में दिखती है इन 2 एक्ट्रेसेस की झलक

नई टेनिस सनसनी बियांका में दिखती है इन 2 एक्ट्रेसेस की झलक
  • 1/6
टेनिस जगत की खूबसूरती हमेशा सुर्खियों में रही है. कोर्ट पर जलवे बिखेरतीं टेनिस गर्ल्स के ग्लैमर ने फैंस को वर्षों से चकाचौंध किया है. टेनिस के ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की बात ही कुछ और है. यहां हुनर और ग्लैमर का अद्भुत मेल खिलाड़ी को उन ऊंचाइयों पर ले जाता है, जो किसी सपने के सच होने से कम नहीं है.
नई टेनिस सनसनी बियांका में दिखती है इन 2 एक्ट्रेसेस की झलक
  • 2/6
हाल में ही खत्म हुए साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम- यूएस ओपन ने ग्लैमर खोती टेनिस की दुनिया में एक नया सितारा उतार कर रख दिया है. उसके आकर्षण और समर्पण ने 'सेरेना युग' को ऐसा धक्का दिया, मानो अब टेनिस के 'ओपन एरा' में उसी के ग्लैमर का सिक्का चलेगा. जी हां! बात हो रही है 19 साल की कैनेडियन गर्ल बियांका की, जिसके सिर पर इस बार यूएस ओपन का ताज सजा है.
नई टेनिस सनसनी बियांका में दिखती है इन 2 एक्ट्रेसेस की झलक
  • 3/6
रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा (उम्र-32 साल), बेलारूस की सनसनी विक्टोरिया अजारेंका (उम्र-30 साल), चेक रिपब्लिक की शान पेट्रा क्विटोवा (उम्र लगभग 30 साल) ऐसे कुछ नाम हैं, जिनका जादू हाल के वर्षों में फैंस के सिर चढ़कर बोला. लेकिन वक्त के साथ इन टेनिस सुंदरियों का आकर्षण न सिर्फ फीका पड़ता गया, बल्कि किसी टूर्नामेंट की शुरुआत से आखिर तक उनकी मौजूदगी भी अब देखने को नहीं मिलती.
Advertisement
नई टेनिस सनसनी बियांका में दिखती है इन 2 एक्ट्रेसेस की झलक
  • 4/6
हां, 2014 में कनाडा की 20 साल की यूजुनी बुकार्ड ने जिस ग्लैमर के साथ टेनिस जगत में दस्तक दी थी, वह टिकाऊ नहीं बना पाईं. विंबलडन फाइनल (2014) में जगह बनाने के बाद से वह कभी अपने खेल से सुर्खियों में नहीं रहीं. इस ब्यूटी गर्ल का ध्यान बंटता चला गया और वह इन दिनों इंस्टाग्राम पर सिमट कर रह गईं हैं, जहां वह तस्वीरों में दिखती हैं. बुकार्ड को कभी 'ग्लैमर का खजाना' अन्ना कुर्निकोवा का विकल्प समझा गया था.
नई टेनिस सनसनी बियांका में दिखती है इन 2 एक्ट्रेसेस की झलक
  • 5/6
बियांका टेनिस जगत की उन खिलाड़ियों में शुमार हो गई हैं, जो भारतीयों जैसी लगती हैं. माना जाता है कि कभी अर्जेंटीना की टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी के भारतीय लुक पर रवि शास्त्री फिदा हो गए थे. मजे की बात है कि बियांका पहली नजर में भारतीय लगती हैं.
नई टेनिस सनसनी बियांका में दिखती है इन 2 एक्ट्रेसेस की झलक
  • 6/6
ये कहना गलत नहीं होगा कि बियांका को देखकर बॉलीवुड की दो मशहूर एक्ट्रेसेस सोनाक्षी सिन्हा और सोहा अली खान की याद आती है. दरअसल, बियांका का अपर फेस सोनाक्षी सिन्हा की तरह चबी सा है. वहीं उनका चिन पार्ट देखकर सोहा अली खान की झलक नजर आती है. यही वजह है कि बियांका भले ही हिंदुस्तान की नहीं हैं, लेकिन उनके चेहरे पर भारतीय खूबसूरती साफ झलकती है.
Advertisement
Advertisement