स्थानीय एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे और अंतिम मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए.
पहले दिन न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान रॉस टेलर आकर्षक शतकीय पारी खेली.
टेलर ने 127 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए और न्यूजीलैंड टीम को मजबूती दी.
भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके.
मार्टिन गुप्टिल के अलावा ओझा ने केन विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 53 रनों की बढ़िया पारी खेलकर प्रज्ञान ओझा का शिकार बने. गुप्टिल ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए.
मार्टिन गुप्टिल ने 62 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
अपनी 53 रनों की पारी के दौरान गुप्टिल ने कई शानदार शॉट्स खेले. उन्होंने कुल 8 चौके लगाए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव हालांकि कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके हैं.
64वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में टेलर विकेट के सामने पकड़े गए और अम्पायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया गया.
जहीर खान ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच की पहली सफलता दिलाई. जहीर ने ब्रेंडन मैक्कुलम को शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया.