टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर आ गए हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 49 फीसदी टेस्ट मैच जीते हैं. 45 टेस्ट मैचों धोनी ने टीम की कमान संभाली है जिसमें से 22 मैचों भारत को जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है.
इस लिस्ट में सौरव गांगुली दूसरे नंबर पर हैं. गांगुली की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 43 है. दादा ने 49 मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें से 21 में जीत और 13 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 47 टेस्ट मैच खेले जिसमें 14 जीते और इतने ही हारे भी. इस दौरान जीत का प्रतिशत 30 रहा.
नवाब पटौदी खान की कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 मैच खेले, भारत को नौ में जीत और 19 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 22 रहा है.
धोनी के बाद कपिल देव एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता है. टेस्ट की बात करें तो कपिल देव की कप्तानी में भारत ने कुल 34 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने भारत को चार मैचों में जीत दिलाई जबकि सात मैच भारत को गंवाने पड़े.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस फेहरिस्त में छठे स्थान पर हैं. सचिन की कप्तानी में भारत ने 25 टेस्ट मैच खेले चार में टीम इंडिया जीती तो वहीं नौ में उसे हार का सामना करना पड़ा.