चोटी के चारों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों से वेस्टइंडीज ने यहां वानखेड़े स्टेडियम की सपाट पिच पर भारतीय गेंदबाजों को तरसाकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन अपने नाम किया.
ब्राथवेट ने लंच के बाद ओझा की गेंद पर चौका जड़कर अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.
बराथ ने इसके कुछ देर बाद ओझा की गेंद पर एक रन लेकर अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.
वीवीएस लक्ष्मण ने ब्राथवेट का मुश्किल कैच छोड़ा था लेकिन अश्विन ने इस 18 वर्षीय बल्लेबाज को जल्द ही पवेलियन भेज दिया.
अपनी पारी में 184 गेंद खेलकर आठ चौके लगाने वाले ब्राथवेट हालांकि अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं थे लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद उनके दस्ताने से लगी थी.
बराथ को इसके बाद इसके बाद अश्विन ने इस बीच उन्हें काफी परेशान भी किया. आखिर में वह उनकी आफ ब्रेक गेंद पर फ्रंटफुट पर जाने को लेकर असमंजस में पड़ गये और यह गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में समा गयी.
एड्रियन बराथ (62) और क्रेग ब्राथवेट (68) ने पहले विकेट के लिये 137 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को बेहतरीन शुरुआत दिलायी.
लक्ष्मण ने ब्राथवेट का मुश्किल कैच छोड़ा था लेकिन अश्विन ने इस 18 वर्षीय बल्लेबाज को जल्द ही पवेलियन भेज दिया.
उनकी टर्न लेती गेंद ब्राथवेट के दस्ताने और पैड से लगकर विराट कोहली के पास चली गयी थी.
एडवर्डस ने शुरू में तेजी दिखायी और आठ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
ब्रावो जीवनदान मिलने के बाद इशांत की गेंद पर चौका जड़कर 50 रन के पार पहुंचे.