क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने अपनी 75वीं सालगिरह पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट में उनके शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया. 22 नवंबर 1937 को ही क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी.
इस दौरान सचिन के साथ पूरी टीम भी इस इवेंट में मौजूद थी.
सचिन तेंदुलकर को इस मौके पर सम्मानित किया गया. सचिन को शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलना है.
सचिन ने इस दौरान अपने सपोर्ट के लिए अपने परिवार और प्रशंसकों को धन्यवाद कहा.
सचिन इस मौके पर अपनी पत्नी अंजली के साथ नजर आए.
टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड टीम के क्रिकेटरों ने भी इस इवेंट में शिरकत की.
सचिन ने इस दौरान क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के लोगो पर याद के तौर पर अपने हस्ताक्षर भी किए.