हाल के दिनों में ग्लैमर वर्ल्ड और खेल का अनोखा मिलन देखने को मिला है. कुछ सितारे क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, कबड्डी और फुटबॉल से जुड़े. तो कुछ खिलाड़ियों ने भी अन्य खेल के बिजनेस में आ गए.
एक्टर अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर के मालिक हैं. जूनियर बच्चन ने इसके साथ ही फुटबॉल की आईएसएल में चेन्नई की टीम खरीदी हुई है
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली आईएसएल की एटलेटिको दी कोलकाता नाम की टीम के मालिक हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने वर्ल्ड कबड्डी लीग में पंजाब थंडर नाम से टीम खरीदी है.
वर्ल्ड कबड्डी लीग में सुपरस्टार रैपर यो यो हनी सिंह 'यो यो टाइगर्स' टीम के मालिक है. उन्होंने अपनी टीम को भी अपना नाम दे दिया है
रितिक रौशन ने इंडियन सुपर लीग में पुणे सिटी एफसी टीम खरीद रखी है.
जॉन अब्राहम मालिक हैं हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली वेव राइडर्स के. साथ ही इंडियन सुपर लीग में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के सह मालिक हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने गोवा एफसी नाम से एक टीम खरीदी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने हॉकी इंडिया लीग में रांची की टीम खरीद ली है. वो आईएसएल में चेन्नइयन एफसी टीम के सह मालिक भी हैं.
नागार्जुन भी वर्ल्ड बैडमिंटन के जरिए खेलों की दुनिया में प्रवेश कर गए हैं. उनकी टीम है मुंबई मास्टर्स.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी इंडियन सुपर लीग की मालकिन हैं.
प्रीति जिंटा अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया के साथ आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन हैं. हालांकि इस साल आईपीएल के दौरान हुआ दोनों का झगड़ा चर्चा में रहा.
युवा दिलों की धड़कन रणवीर कपूर का दिल फुटबॉल के लिए धड़कता है इसीलिए उन्होंने इंडियन सुपर लीग में मुंबई सिटी एफसी के नाम से टीम खरीदी है.
किक्रेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर अब फुटबॉल जगत में भी प्रवेश कर गए हैं. उन्होंने केरला ब्लास्टर्स एफसी नाम से टीम खरीदी.
शाहरुख खान और जूही चावला इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकत्ता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. शाहरुख अपनी टीम के प्रति दीवानगी के लिए जाने जाते हैं.
शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की मालकिन हैं.
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर बैडमिंटन लीग में मुंबई मास्टर्स के मालिक हैं.
वर्ल्ड कबड्डी लीग में सोनाक्षी सिन्हा ने भी टीम खरीदी है. सोनाक्षी की टीम का नाम है United Singhs.