मैन ऑफ द मैच इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की उम्दा गेंदबाजी और शानदार फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका पर आठ विकेट की एकतरफा जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई. श्रीलंका ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कुशल परेरा (4) के रूप में पहला विकेट छह रन के कुल योग पर गंवा दिया.
कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (51) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने भारत के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने धवन, रोहित शर्मा (33) और विराट कोहली (नाबाद 58) की शानदार पारियों की बदौलत 35 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रीलंका ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कुशल परेरा (4) के रूप में पहला विकेट छह रन के कुल योग पर गंवा दिया. कुशल परेरा के आउट होने पर जश्न मनाती टीम इंडिया.
मैच के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान रिटायर हर्ट हो गए.
मैच के दौरान प्रशंसकों का उत्साह देखते बनता था.
थिरिमाने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना को कैच थमाकर चलते बने. थिरिमाने को कैच आउट करवाने वाले ईशांत शर्मा ने अपने अगले ही ओवर में संगकारा को भी रैना के हाथों आउट करवाकर भारत को तीसरी सफलता दिला दी.
चौथे विकेट की साझेदारी में उतरे श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी LBW की अपील करते हुए. जिसे रिव्यू के बाद नॉट आउट करार दिया गया.
रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को क्लीन बोल्ड कर दिया. जयवर्धने के आउट होने पर जश्न मनाती टीम इंडिया.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी 92 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. मैच के दौरान एक शॉट खेलते हुए शिखर धवन.
मैथ्यूज की सीधी गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में दायें हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा लेग स्टंप गंवा बैठे.