ओझा की गेंद खेलने के लिये ब्रेथवेट फ्रंटफुट पर आ गये थे लेकिन वह उनको चकमा दे गयी और धोनी ने बड़ी खूबसूरती से स्टंप आउट कर दिया. तीसरे अंपायर ने भी धोनी को ही सही ठहराया जिससे वह भारत की तरफ से सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर बने. उन्होंने सैयद किरमानी (198) का रिकार्ड तोड़ा. धोनी ने जल्द ही 200वां शिकार भी हासिल कर लिया.
अश्विन ने अच्छी फार्म में चल रहे सैमुअल्स को देर तक नहीं टिकने दिया. दायें हाथ का यह बल्लेबाज उनकी स्लाइडर को समझ पाता इससे पहले वह उनके बल्ले को चूमकर धोनी के दस्तानों में समा चुकी थी.
चंद्रपाल हमेशा भारत के खिलाफ सफल रहे हैं और आज भी कोई अतिशयोक्ति नहीं रही. कोटला पर रन बनाना मुश्किल नहीं था और बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने ढीली गेंदों का इंतजार करके सहजता से रन बटोरे. इस बीच उन्होंने अश्विन और ओझा की गेंदों को छह रन के लिये भी भेजा.
पिच के मिजाज को देखते हुए सुबह कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पावेल ने ईशांत शर्मा के पहले ओवर में ही दो चौके जड़कर सकारात्मक शुरुआत की. ईशांत के साथ उमेश यादव ने नयी गेंद संभाली जो टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विदर्भ के पहले खिलाड़ी भी बने.
ब्रेथवेट ने हाल में कहा था वह विकेट पर टिकना और गेंद छोड़ने की कला सीख रहे हैं तथा यहां पहले दो सत्र में उन्होंने अपनी इस प्रतिबद्धता का अच्छा नमूना पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में 212 गेंद खेली जब तब एक छोर संभाले रखा जबकि टीम को इसकी जरूरत थी.
इस बीच चंद्रपाल के करारे स्वीप शाट से शार्ट लेग पर खड़े गौतम गंभीर की कोहनी पर चोट भी लगी जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. चंद्रपाल ने इसके बाद ओझा की गेंद पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया.
पिच के मिजाज को देखते हुए सुबह कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पावेल ने ईशांत शर्मा के पहले ओवर में ही दो चौके जड़कर सकारात्मक शुरुआत की. ईशांत के साथ उमेश यादव ने नयी गेंद संभाली जो टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विदर्भ के पहले खिलाड़ी भी बने.
चंद्रपाल के बेजोड़ प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 256 रन बनाये. बायें हाथ के बल्लेबाज चंद्रपाल ने अपनी पारी में 167 गेंद खेली हैं तथा सात चौके और दो छक्के लगाये हैं. इस बीच उन्होंने भारत के खिलाफ सातवां और कुल 24वां शतक पूरा किया.
कोटला में पहला दिन चंद्रपाल के नाम रहा. उन्होंने तब क्रीज पर कदम रखा जब वेस्टइंडीज 72 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था. चंद्रपाल ने नाबाद 111 रन बनाये और इस बीच किशोर सलामी बल्लेबाज क्रेग बेथवेट (63) के साथ चौथे विकेट के लिये 108 रन की साझेदारी भी की.