चंदू बोर्डे ने कहा था, 'सचिन ने खुद आकर कहा था कि उन्हें कप्तानी से हटा दिया जाए. हमने उन्हें कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजा था. जब सचिन लौटकर आए तो वह कप्तानी नहीं करना चाहते थे.' चंदू बोर्डे ने कहा था, 'मैं सचिन को ही कप्तान बनाए रखना चाहता था, हम भविष्य की ओर देख रहे थे, लेकिन फिर सचिन के बार-बार मना करने पर चयनसमिति ने गांगुली को नया कप्तान नियुक्त किया.'