scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला

कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला
  • 1/8
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चंदू बोर्डे का आज 86वां जन्मदिन है. चंदू बोर्डे उस मुश्किल समय में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर थे, जब सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने एक नया कप्तान तैयार करने की चुनौती थी.
कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला
  • 2/8
चंदू बोर्डे 1984 से लेकर 1986 और 1999 से लेकर 2002 तक टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर रहे थे. सचिन तेंदुलकर ने 1996 से लेकर 2000 तक टीम इंडिया की कप्तानी की थी.

कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला
  • 3/8
1999 में भारत को सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई वनडे ट्राई सीरीज में भी भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
Advertisement
कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला
  • 4/8
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद भारत को साल 2000 में घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सचिन ने टीम इंडिया की कप्तानी को अलविदा कह दिया था.
कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला
  • 5/8
उस मुश्किल समय टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चंदू बोर्डे थे. सचिन तेंदुलकर ने खुद उन्हें कप्तानी से हटाने के लिए कहा था. हाल ही में चंदू बोर्डे का कहना था कि सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया की कप्तानी करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते थे.
कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला
  • 6/8
चंदू बोर्डे ने कहा था, 'सचिन ने खुद आकर कहा था कि उन्हें कप्तानी से हटा दिया जाए. हमने उन्हें कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजा था. जब सचिन लौटकर आए तो वह कप्तानी नहीं करना चाहते थे.' चंदू बोर्डे ने कहा था, 'मैं सचिन को ही कप्तान बनाए रखना चाहता था, हम भविष्य की ओर देख रहे थे, लेकिन फिर सचिन के बार-बार मना करने पर चयनसमिति ने गांगुली को नया कप्तान नियुक्त किया.'
कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला
  • 7/8
सचिन तेंदुलकर ने 98 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें से टीम इंडिया को 27 मैचों में जीत जबकि 52 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत को 73 वनडे इंटरनेशनल मैचों में से 23 मुकाबलों में जीत मिली थी. जबकि टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने सचिन की कप्तानी में 25 मैचों में से महज 4 मुकाबले ही जीते थे.
कप्तानी छोड़ना चाहते थे सचिन, यह दिग्गज भी नहीं बदल पाया था फैसला
  • 8/8
चंदू बोर्डे को साल 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम का कप्तान बनने का मौका मिला था. चंदू बोर्डे ने 55 टेस्ट खेलें, जिसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3061 रन बनाए.
Advertisement
Advertisement