चेपक के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को हुए T20 लीग के छठे संस्करण के 38वें मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को मात दे दी. अब चेन्नई नौ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर है. माइकल हसी (95) के शानदार अर्धशतक की बदौलत खड़े किए गए 201 रनों की चुनौती को कोलकाता मानविंदर बिसला (92) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद नहीं पा सकी और 14 रनों से मैच हार गई.
चेन्नई से मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 186 रन ही बना सकी. कोलकाता का पहला विकेट कप्तान गौतम गंभीर (14) के रूप में तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. इसके बाद तीसरे क्रम पर उतरे हरफनमौला बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम (6) भी कुछ खास नहीं कर सके और छठे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. मैक्लम को मोहित शर्मा ने बोल्ड किया.
पिछले कई मैचों से कोलकाता के लिए गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जैक्स कालिस इस बार ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 19 रन के निजी स्कोर पर डिर्क नैन्स के हाथों लपके गए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोलकाता को सबसे बड़ा झटका लगा, जब अपने शतक से महज आठ रन पहले बिसला रन आउट हो गए. बिसला ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके तथा दो छक्के लगाए. बिसला ने चौथे विकेट के लिए इयोन मोर्गन (32) के साथ 79 रनों की साझेदारी की. मोर्गन ने 22 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. आखिरी क्षणों में क्रीज पर उतरे यूसुफ पठान (3) के पास करने के लिए कुछ नहीं बचा था. चैन्नई के लिए मोहित शर्मा, क्रिस मौरिस और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट हासिल हुए.
इससे पहले, कोलकाता के कप्तान गंभीर के टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण के फैसले को गलत ठहराते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 200 रन बनाए.