नासिर जमशेद (नाबाद 101) के शानदार शतक और यूनुस खान (58) के उम्दा अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तान ने भारत द्वारा रखे गए 228 रनों के लक्ष्य को 48.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम कर ली है.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा, अशोक डिंडा को एक-एक विकेट मिला.
इस दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज विराट कोहली गेंदबाजी करते समय गिरकर अपना घुटना चोटिल कर बैठे. कोहली पाकिस्तान की पारी में 41वां ओवर डाल रहे थे.
पहला मैच खेल रहे कुमार ने पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हफीज (0) को आउट किया था. अजहर अली (9) 21 रन के कुल योग पर आउट हुए थे.
इससे पहले, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 113) की नायाब कप्तानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 227 रन बनाए.
धोनी ने अपने करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक को अंजाम तक पहुंचाते हुए 125 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए.
कप्तान और अश्विन ने भारत को ऐसे मौके पर सहारा दिया, जब उसने 102 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए थे.
भारत ने सिर्फ 17 रन के योग पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के विकेट गंवा दिए. सहवाग चार रन बनाकर आउट हुए.
युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके. 20 रन के कुल योग पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 2 रन बनाए.
जुनैद खान ने चार विकेट झटके जबकि एक-एक विकेट मोहम्मद इरफान और मोहम्मद हफीज केखाते में गया.