शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से दिल्ली को फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई के हाथों 86 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जो टी-20 लीग 6 में उसकी लगातार छठी हार है.
18वें ओवर की तीसरी गेंद तक पूरी दिल्ली की टीम महज 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
चेन्नई ने पांचवें मैच में तीसरी जीत दर्ज की.
दिल्ली टी-20 लीग के किसी टूर्नामेंट में शुरुआती छह मैच हारने वाली पहली टीम बन गयी है.
दिल्ली का दर्द बढ़ता ही जा रहा है तथा लगातार लचर बल्लेबाजी और खराब क्षेत्ररक्षण के कारण उसकी हर उम्मीद टूटती जा रही है.
इससे चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
हसी ने सुरेश रैना (32 गेंद पर 30 रन) के साथ 60 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (23 गेंद पर 44) के साथ 74 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की.
धोनी ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और पठान की पहली गेंद को पुल करके चार रन के लिये भेजा. हसी ने इसके बाद टी-20 लीग में आठवां और टी-20 में अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया.
चेन्नई की इस जीत के नायक ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी और हरियाणा के मोहित शर्मा रहे. हसी 50 गेंद पर नाबाद 66 रन की रणनीतिक पारी खेली.