scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत

टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 1/9
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से दिल्ली को फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई के हाथों 86 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जो टी-20 लीग 6 में उसकी लगातार छठी हार है.
टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 2/9
18वें ओवर की तीसरी गेंद तक पूरी दिल्ली की टीम महज 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 3/9
चेन्नई ने पांचवें मैच में तीसरी जीत दर्ज की.
Advertisement
टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 4/9
दिल्ली टी-20 लीग के किसी टूर्नामेंट में शुरुआती छह मैच हारने वाली पहली टीम बन गयी है.
टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 5/9
दिल्ली का दर्द बढ़ता ही जा रहा है तथा लगातार लचर बल्लेबाजी और खराब क्षेत्ररक्षण के कारण उसकी हर उम्मीद टूटती जा रही है.
टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 6/9
इससे चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 7/9
हसी ने सुरेश रैना (32 गेंद पर 30 रन) के साथ 60 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (23 गेंद पर 44) के साथ 74 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की.
टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 8/9
धोनी ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और पठान की पहली गेंद को पुल करके चार रन के लिये भेजा. हसी ने इसके बाद टी-20 लीग में आठवां और टी-20 में अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया.
टी-ट्वेंटी में दिल्ली पर चेन्नई की सुपर जीत
  • 9/9
चेन्नई की इस जीत के नायक ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी और हरियाणा के मोहित शर्मा रहे. हसी 50 गेंद पर नाबाद 66 रन की रणनीतिक पारी खेली.
Advertisement
Advertisement
Advertisement