scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह

तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह
  • 1/8
टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके (मन्नावा श्रीकांत) प्रसाद का कार्यकाल अब पूरा हो चुका है, जिसके बाद वह कई बड़े खुलासे कर रहे हैं.
तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह
  • 2/8
पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने करुण नायर को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि आखिर क्यों टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा.
तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह
  • 3/8
एमएसके प्रसाद ने कहा, 'मुझे करुण नायर के लिए बुरा लगता है, खासकर नायर के तिहरे शतक के बाद से उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए. नायर को टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं दिया गया.'
Advertisement
तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह
  • 4/8
प्रसाद ने कहा, 'हमने करुण नायर को 2018 के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में मौका दिया, जहां उन्हें खेलने के लिए एक भी मैच नहीं मिला, लेकिन 300 रन एक पारी में बनाना ये बहुत ही कम खिलाड़ियों के बस की बात होती है. हम ऐसे खिलाड़ी को वापसी का पूरा मौका नहीं दे पाएं. ये उसके लिए ही नहीं बल्कि हम सबके लिए दुख की बात है.'
तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह
  • 5/8
एमएसके प्रसाद ने अंबति रायडू को वर्ल्ड कप 2019 की टीम में नहीं चुने जाने पर भी बात की है. प्रसाद ने कहा,  'मुझे अंबति रायडू के लिए बुरा लगता है. वो वर्ल्ड कप टीम में जाने के लिए अंत तक चर्चा के विषय थे.'
तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह
  • 6/8
प्रसाद ने कहा,  'उस समय वो चर्चा बहुत ही मुश्किल हो गई थी. चयन के दिन वो चूक गए. वो टीम का हिस्सा नहीं रहे. इसमें कोई संदेह नहीं है. जिसके लिए अंबति रायडू को बुरा महसूस होता है. जबकि मुझे भी बुरा लगता है और अन्य चयनकर्तायों को भी बुरा लगता है.'
तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह
  • 7/8
एमएसके प्रसाद ने कहा, 'वर्ल्ड कप में विजय शंकर इंजर्ड थे. केएल राहुल कैच लेते समय चोटिल हो गए थे. ऐसे में हमें एक बैकअप ओपनर की जरूरत थी. इसलिए अंबति रायडू की जगह मयंक अग्रवाल को इंग्लैड वर्ल्ड कप के लिए भेजा था.' बता दें कि वर्ल्ड कप की टीम में अंबति रायडू को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज करते हुए विजय शंकर को मौका दिया था. तब चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के कहा था कि विजय शंकर 3डी टैलेंट खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग कर सकते हैं.
तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर क्यों हुए बाहर, MSK प्रसाद ने बताई वजह
  • 8/8
इसके बाद अंबति रायडू ने चयनकर्ताओं पर तंज कसते हुए कहा था कि वर्ल्ड कप के मैचों को देखने के लिए उन्होंने 3D चश्मे का ऑर्डर कर दिया है. हालांकि रायडू को वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया कि अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement