scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो

कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 1/10
कैरेबियाई टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने अपनी तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई. जैसे ही सैमी ने छक्का जड़कर वेस्टइंडीज की झोली में जीत डाली वैसी ही मैदान 'गंगनम' स्टाइल में डांस करने पहुंच गए क्रिस गेल.
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 2/10
फिर क्या था सैमी, ड्वेन ब्रावो और गेल ने मिलकर मैदान पर खूब डांस किया. लेकिन इस डांस में जीत की खुशी के साथ एक गुस्सा भी था.
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 3/10
सैमी ने जैसे ही पैड लगाए हुए कॉन्फ्रेंस एरिया में घुसे, मीडिया ने उनकी जमकर तारीफ की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उस खिलाड़ी को जवाब देकर अच्छा लग रहा है जो काफी बढ़ चढ़कर बात कर रहा था.
Advertisement
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 4/10
सैमी ने यह जवाब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स फॉकनर की टिप्पणी के लिए दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी पसंद नहीं है.
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 5/10
सैमी ने 13 गेंद में 34 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप का दरवाजा लगभग बंद हो गया है.
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 6/10
उन्होंने कहा, 'क्रिकेट एक्शन का खेल है. यह मैदान में खेला जाता है. जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन करके बेहतर महसूस होता है. मेरा मानना है कि यह जीत उन्हें (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों) को दर्द पहुंचाएगी और जेम्स फॉकनर निश्चित रूप से वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को पसंद नहीं करते.'
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 7/10
क्रिस गेल के गुस्से में गंगनम डांस के बारे में सैमी ने कहा, 'क्रिस हमारे डांसिंग ग्रुप की अगुवाई करता है. हम आक्रामक होकर खेलते हैं और अपनी सफलता का जश्न मनाना पसंद करते हैं.'
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 8/10
गेल की फॉर्म पर कप्तान ने कहा, 'मैंने कहा था कि क्रिस नेट पर गेंद अच्छी तरह हिट कर रहा था. हम सभी जानते हैं कि अगर वह विकेट पर जम गया है तो वह कितना खतरनाक हो सकता है.'
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 9/10
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा, 'वे जीत का जश्न मनाने के हकदार हैं. टूर्नामेंट में टीम की संभावनाओं के बारे में बेली ने स्वीकार किया कि संभावना काफी कम है.'
Advertisement
कंगारुओं को हरा मैदान पर नाचे गेल, सैमी और ब्रावो
  • 10/10
उन्होंने कहा, 'इस फॉरमेट में आप एक मैच गंवा सकते हो, लेकिन दो नहीं. मुझे नहीं पता कि यहां से हम कहां जाएंगे.'
Advertisement
Advertisement