इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में क्रिस गेल ने 6 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और इस सीजन का सबसे तेज सैंकड़ा जड़ा. इस सेंचुरी की जश्न भी बहुत खास था.
क्रिकेट मैदान पर एक बार 'गंगनम' डांस कर चुके क्रिस गेल इस बार कुछ अलग करते नजर आए. उन्होंने सेंचुरी को जो जश्न मनाया लोगों ने उसका खूब लुत्फ उठाया.
क्रिस गेल ने मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की स्टाइल में दोनों हाथ फैलाए.
मैच के बाद गेल ने इसका खुलासा भी किया कि उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ही कॉपी किया था.
गेल ने 57 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली और इसी के दम पर आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 226 रनों का स्कोर खड़ा किया.
गेल ने इसके साथ ही आईपीएल में पांचवीं सेंचुरी भी पूरी कर ली.
हालांकि इस सीजन में ये गेल की पहली सेंचुरी थी.
गेल को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.